Farmer Protest News : पंजाब सरकार के अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय टीम ने शुक्रवार को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की और उनके बिगड़ते स्वास्थ्य पर चिंता जताई। डल्लेवाल, केंद्र सरकार पर प्रदर्शनकारी किसानों की मांगों को स्वीकार करने के लिए दबाव बनाने को लेकर 32 दिनों से अनिश्चितकालीन अनशन पर हैं। पुलिस उप महानिरीक्षक मनदीप सिंह सिद्धू, पटियाला की उपायुक्त प्रीति यादव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नानक सिंह और अन्य सदस्यों वाली टीम ने खनौरी सीमा पर किसान नेता से मुलाकात की और उनसे चिकित्सा उपचार स्वीकार करने का अनुरोध किया।
डल्लेवाल (70) ने अब तक चिकित्सा उपचार लेने से इनकार किया हुआ है और राज्य सरकार ने चौबीसों घंटे उनके स्वास्थ्य की निगरानी के लिए चिकित्सकों की एक टीम बनाई है। पुलिस उप महानिरीक्षक मनदीप सिंह सिद्धू, पटियाला की उपायुक्त प्रीति यादव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नानक सिंह और अन्य सदस्यों वाली टीम ने खनौरी सीमा पर किसान नेता से मुलाकात की और उनसे चिकित्सा उपचार स्वीकार करने का अनुरोध किया।
अधिकारियों ने डल्लेवाल को लंबे समय तक अनशन के कारण शरीर के महत्वपूर्ण अंगों पर पड़ने वाले प्रभाव से अवगत कराया और तत्काल चिकित्सा की आवश्यकता पर जोर दिया। पंजाब के वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा ने शाम के समय डल्लेवाल से मुलाकात की और केंद्र से अपना अड़ियल रवैया छोड़ने तथा किसानों से बातचीत कर उनके मुद्दों को हल करने का आग्रह किया।
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले किसान 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू व खनौरी सीमा पर डेरा डाले हुए हैं। सुरक्षा बलों ने उन्हें दिल्ली कूच करने से रोक दिया था, जिसके बाद से किसान शंभू व खनौरी सीमा पर डटे हुए हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour