बीपीएससी छात्रों को फिर मिला खान सर का समर्थन, दोबारा परीक्षा लेने की मांग

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024 (14:39 IST)
bihar news in hindi : पटना के गर्दनीबाग में बीपीएससी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन शुक्रवार को भी जारी रहा। इस बीच आज खान सर भी छात्रों के समर्थन में धरनास्थल पर पहुंचे और परीक्षा वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि आयोग को जितनी मुश्किल परीक्षा लेनी हो ले सकता है।  
 
प्रदर्शन कर रहे BPSC अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे शिक्षक ​​खान सर ने कहा कि हम आयोग से केवल दोबारा परीक्षा की मांग कर रहे हैं। आयोग को जितनी मुश्किल परीक्षा लेनी है ले सकते हैं। इससे हम नहीं भागे हैं हम कह रहे हैं कि मुश्किल परीक्षा लो और बच्चों वाले सवाल मत दो। इससे ज्यादा मुश्किल तो हमारे क्लास टेस्ट के सवाल होते हैं।
 
उन्होंने सवाल किया कि सबूत और CCTV फुटेज आयोग ने क्यों छिपाया? कई चीजें बाहर आई हैं जो जांच का विषय है... हम सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे, राष्ट्रपति तक को बताएंगे कि बिहार में क्या हो रहा है... पहले देश की GDP गिरी, फिर बिहार में पुल गिरा और अब BPSC गिर गया।
 
गौरतलब है कि 25 दिसंबर को बीपीएससी के खिलाफ जारी प्रदर्शन शामिल छात्रों पर पुलिस की लाठीचार्ज के बाद ये पहला मौका है जब खान सर छात्रों के साथ एक बार फिर खड़े दिख रहे हैं।
 
इस बीच जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में पिछले 1-2 सालों से लोकतंत्र को लाठीतंत्र में बदल दिया गया है। समाज का काई भी वर्ग सरकार से अगर अपनी बात रखने आता है तो उन्हें लाठी से मारना एक तरीका बन गया है। ये लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है। छात्रों की बात सरकार को सुननी पड़ेगी। अगर समाज का कोई भी वर्ग लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रख रहा है तो उन्हें लाठी मारने का हक नहीं है। मैं छात्रों के साथ खड़ा रहूंगा... दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए... छात्रों पर होने वाले बल प्रयोग के हम खिलाफ हैं।
edited by : Nrapendra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी