कपिल मिश्रा का दावा, दंगे के दिन घर पर ही थे ताहिर

मंगलवार, 3 मार्च 2020 (12:13 IST)
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी नेता कपिल मिश्रा ने मंगलवार को दावा किया कि खुफिया विभाग के अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या वाले दिन आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद ताहिर हुसैन घर पर ही थे।
 
मिश्रा ने आरोप लगाया कि दंगे और अंकित शर्मा की हत्या के दौरान ताहिर हुसैन ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आप नेता संजय सिंह, विधायक अमानतुल्लाह खान से 50 से ज्यादा बार बात की।
 
मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि ताहिर हुसैन के कॉल रिकॉर्ड्स सारे मीडिया के पास हैं। अंकित शर्मा की हत्या वाले दिन वह घर पर ही था। ताहिर ने भी झूठ बोला और संजय सिंह ने भी। दंगों और हत्या के बीच ताहिर हुसैन ने संजय सिंह, केजरीवाल और अमानतुल्ला खान से 50 से ज्यादा बार बात की। मीडिया में सन्नाटा क्यों?
 
गौरतलब है कि मिश्रा दिल्ली में पिछले दिनों हुए दंगे भड़काने को लेकर ताहिर हुसैन और आप के अन्य नेताओं पर लगातार आरोप लगा रहे हैं। इस बीच दिल्ली पुलिस ताहिर को पकड़ने के लिए विभिन्न स्थानों पर छापे मार रही है लेकिन वह अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी