मिश्रा ने आरोप लगाया कि दंगे और अंकित शर्मा की हत्या के दौरान ताहिर हुसैन ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आप नेता संजय सिंह, विधायक अमानतुल्लाह खान से 50 से ज्यादा बार बात की।
मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि ताहिर हुसैन के कॉल रिकॉर्ड्स सारे मीडिया के पास हैं। अंकित शर्मा की हत्या वाले दिन वह घर पर ही था। ताहिर ने भी झूठ बोला और संजय सिंह ने भी। दंगों और हत्या के बीच ताहिर हुसैन ने संजय सिंह, केजरीवाल और अमानतुल्ला खान से 50 से ज्यादा बार बात की। मीडिया में सन्नाटा क्यों?