दिल्ली हिंसा के आरोपी पार्षद ताहिर हुसैन ने कोर्ट में सरेंडर किया
गुरुवार, 5 मार्च 2020 (14:20 IST)
नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में आईबी कर्मी अंकित शर्मा की हत्या के आरोपी ताहिर हुसैन ने गुरुवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत में सरेंडर कर दिया।
सरेंडर की अर्जी में ताहिर ने कहा कि वह हर जांच के लिए तैयार है। उसने कहा कि वे नार्कों टेस्ट के लिए भी तैयार है।
अंकित शर्मा के परिजनों के पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था। इतना ही नहीं आप पार्षद के घर से दंगा फैलाने के सामान जैसे पेट्रोल बम,पत्थर मिले थे।
पुलिस ताहिर हुसैन की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी। पुलिस ने पार्षद ताहिर हुसैन के घर और फैक्टरी को सील कर दिया था।
आम आदमी पार्टी ने भी ताहिर से पल्ला झाड़ते हुए उसे पार्टी से सस्पेंड कर दिया था। सीएम केजरीवाल ने साफ कहा था कि जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाता है उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए। अगर इसमें उनके मंत्रिमंडल या पार्टी का कोई भी व्यक्ति शामिल हो तो उसे डबल सजा मिलनी चाहिए।