दिल्ली में जब खूनी हिंसा का नाच खेला जा रहा था, तब हिंसक प्रदर्शन के दौरान लाल शर्ट में एक युवक की तस्वीर जिसमें वह पुलिसवाले पर पिस्टल ताने खड़ा नजर आ रहा था। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर काफी वायरल हुई थी। बाद में पता चला कि इस युवक का नाम शाहरुख है।
दिल्ली पुलिस के एडिशनल कमिश्नर अजित सिंगला ने बताया कि शाहरुख की तलाश में कई जगह छापेमारी की गई और आखिरकार पुलिस ने उसे उत्तर प्रदेश के शामली से गिरफ्तार कर लिया गया। दिल्ली पुलिस को आरोपी ने बताया कि वह पत्थरबाजी के दौरान तैश में आ गया था, जिसके बाद उसने रिवाल्वर निकालकर फायरिंग की थी।
एडिशनल कमिश्नर सिंगला ने बताया कि आरोपी शाहरुख को टिक टॉक वीडियो बनाने के अलावा मॉडलिंग और जिम का भी शौक है। हालांकि उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। शाहरुख की गिरफ्तारी के लिए तीन राज्यों दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पंजाब में छापेमारी की जा रही थी लेकिन वह फरार था।
दिल्ली में उस्मानपुर के अरविंद नगर में रहने वाले शाहरुख ने 24 फरवरी को मौजपुरी में हुई हिंसा के दौरान तीसरी बटालियन में तैनात दीपक दहिया पर पिस्टल तान दी थी। दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच को 26 फरवरी को उसे गिरफ्तार करने का आदेश मिला था। फरार होकर शाहरुख पहले उत्तर प्रदेश के बरेली में छिपा हुआ था। बाद में उसे शामली से गिरफ्तार कर लिया गया।