दिवाली विशेष कविता : दीया

दिये से बाती कह रही दीवाली आज है 
पटाखें बता रहे हों जैसे ये सरगमों का राज है
 
घर बन गए दूल्हे, गाड़ि‍यां बनी हो दुल्हनियां 
सजी है द्वारे-द्वारे उनके लिए रंगोलियां आज है
 
आकाश में लगते चांद-सितारों से दिये खास है 
दीयों का जमीं पर जलने का भी तो एक राज है
 
माना कि रौशनी से भागता है दु:खों का अंधेरा 
दीयों की रोशनी में शुभकामनाएं देने का यही तो रिवाज है
 
टिमटिमाते हुए दीयों से घर-घर में रोशनी है 
धरा पर खुशियां मनाती दिवाली का हमको नाज है

वेबदुनिया पर पढ़ें