एक्जाम फेस करने के लिए कुछ टिप्स

एक्जाम से पहले स्टूडेट्‍स तैयारियों को लेकर तनाव में आ सकते हैं। एक्जाम शुरू होने से पहले अपने आप को पूरी तरह तनाव मुक्त रखें और जो भी आपने तैयारी की है उस पर विश्वास रखें। एक्जाम से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।

एक्जाम टिप्स-

न्यूमेरिकल्स के बारे में अब न सोचें। सिर्फ थ्योरी पर, कन्सेप्ट पर ध्यान दें।

नया कुछ न पढ़ें।

किसी भी एक प्रश्न पर ज्यादा समय न दें। हर प्रश्न के लिए एक मिनट तय करें।

मेट हल करते समय स्पीड तेज रखें।

सेट करते समय पहले थ्योरी प्रश्न हल करें, क्योंकि कम समय में ज्यादा प्रश्न हल करें।

परीक्षा के एक दिन पहले हल्का खाना लें। सुबह थोड़ा ब्रेक फास्ट करके परीक्षा देने जाएँ।

प्रश्न-पत्र में दिए दिशा-निर्देशों का ध्यान रखें।

सेंटर पर समय से पहले पहुँचें।

जिस भी प्रश्न में समस्या हो या कुछ संदेह हो उसे भी अवश्य करने की कोशिश करें।

समय से पहले परीक्षा हॉल न छोड़ें।

प्रश्न-पत्र को अवश्य जाँच लें।

एनसीईआरटी के चित्रों पर नजर अवश्य डालें।

एक दिन पूर्व नींद पूरी लें।

देर रात तक पढ़ाई न करें।

वेबदुनिया पर पढ़ें