ऐसे लाएं पॉलिटिकल साइंस में ज्यादा अंक

ND
बारहवीं के कला वर्ग के स्कोरिंग सब्जेक्ट्स में पॉलिटिकल साइंस का महत्व कम करके नहीं आंका जा सकता है। इस पेपर में टेक्स्ट बुक्स के अलावा देश-दुनिया में घट रही घटनाओं और राजनीतिक उथल-पुथल पर आधारित समसामयिक प्रश्न भी शामिल किए जाते हैं ताकि छात्रों के सैद्धांतिक पहलुओं के साथ व्यावहारिक पहलुओं की भी परख हो सके

इस कारणवश ऐसी घटनाओं और समाचारों के संपर्क में रहने का अतिरिक्त लाभ भी ज्यादा अंकों के रूप में इस पेपर में बड़ी आसानी से उठाया जा सकता है। आइए बात करते है इस विषय में आम तौर पर छात्रों द्वारा की जाने वाली गलतियों और उनसे छुटकारा पाने के टिप्स पर।

सामान्य गलतियां:
- राजनीति विज्ञान को महज पाठ्यपुस्तकों पर आधारित सब्जेक्ट समझने की भूल।

- बिना घटनाक्रम को समझे हुए याद करने की कोशिश।

- एनसीईआरटी की टेक्स्ट बुक्स को बिलकुल नजरअंदाज करते हुए इस पेपर की तैयारी।

- देशों-शासकों के सही नाम, तिथियों और तत्कालीन सामाजिक परिस्थितियों पर ध्यान नहीं देना।

- अंकों के मान को भूलते हुए लंबे-लंबे उत्तर देना।

कैसे सुधारें
- राजनीति विज्ञान की दोनों टेक्स्ट बुक्स को भली प्रकार से एक बार अवश्य पढ़ लें और अगर संभव हो तो महत्वपूर्ण बिंदुओं को नोट करते चलें, समय कम हो तो पुस्तक पर भी पेंसिल से अंडर लाइन कर सकते हैं।

- टीचर्स और सहपाठियों के सहयोग से महत्वपूर्ण टॉपिक्स की सूची बना कर सलेक्टेड स्टडी भी कर सकते हैं।

- गत वर्षों के प्रश्नपत्रों से भी आपको ऐसे टॉपिक्स के बारे में आइडिया मिल सकता है।

- इंटरनेट पर संबंधित टॉपिक्स के बारे में कई अन्य जानकारियां भी जुटाई जा सकती हैं। उत्तर में इनका उल्लेख करने से एग्जामिनर पर अच्छा इंप्रेशन जमाया जा सकता है।

- सैंपल पेपर्स के सोल्व्ड और अन सोल्व्ड प्रश्नों को पहले स्वयं करें फिर चेक करवाएं अथवा गाइड या टेक्स्ट बुक से मिलान कर गलतियां समझने की कोशिश करें।

- भरसक प्रयास करें कि समूचा प्रैक्टिस पेपर निर्धारित तीन घंटों में ही परीक्षा हाल की भांति समाप्त करें।

- बोर्ड के प्रश्न पत्र में कुल 35 प्रश्न होंगे। इनमें 1 अंक वाले 10 प्रश्न, 2 अंकों वाले दस प्रश्न, 4 अंकों वाले 10 प्रश्न, तथा 6 अंकों वाले प्रश्न होते हैं। ऐसे में सभी प्रश्नों के उत्तर समय पर लिख पाने के लिए समय का प्रबंधन करने का अभ्यास काफी जरूरी है।

- ध्यान रखें कि एक अंक के प्रश्न का उत्तर अधिकतम 15-20 शब्दों में, दो अंकों के प्रश्न के लिए अधिकतम 30-40 शब्दों में, चार अंकों के लिए अधिकतम 80-100 शब्द तथा छह अंकों के प्रश्नों के लिए अधिकतम 125-150 शब्दों से अधिक नहीं लिखें।

- बिंदुवार तरीके से उत्तर प्रस्तुत करने से एग्जामिनर के लिए अंकों में कटौती कर पाना काफी कठिन हो जाता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें