सेल्स के लिए खुद को कैसे करें तैयार

ND


कई बार युवा साथी नौकरी का पीछा न कर स्वयं का बिजनेस आरंभ करने की बात करते हैं। बात काफी आगे तक बढ़ जाती है पर जब सेल्स की बात आती है तब वे पीछे हट जाते है क्योंकि उनका माइंडसेट ऐसा नहीं होता की वे सेल्स के लिए काम कर सकें और आरंभिक रूप से वे सेल्स के लिए लोग नौकरी पर भी नहीं रख सकते। ऐसे में स्वयं को सेल्स के लिए तैयार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता। स्वयं को सेल्स के माइंड सेट के लिए ऐसे करें तैयारः-

ऊर्जा से भरे रहें
सेल्स के व्यक्ति का ऊर्जा से भरे रहना जरूरी है। हरदम काम करने की आदत डालें और कैसी भी परिस्थिति हो फोन लगाने व कॉल करने से डरे नहीं।

सच बोलें
सेल्स में सबसे बड़ी बात यहीं रहती है कि अपने ग्राहकों के साथ सच बोले और अपनी प्रत्येक परिस्थिति के बारे में उन्हें बताएँ। ग्राहक के मन में एक बार यह बात घर कर गई कि आप उनके साथ सच्चाई शेयर करते हैं तब वे आप पर पूर्ण विश्वास करते हैं और आप से ही उत्पाद खरीदते हैं।

अधिकारपूर्वक बोलें
सेल्स के बंदे को अपने ग्राहक के सम्मुख अधिकारपूर्वक बोलना चाहिए खासतौर पर जब अपने उत्पाद और प्रतिस्पर्धी उत्पादों के बारे में बात करनी हो।

तैयारी पूर्ण करें
सेल्स के व्यक्ति को पूर्ण रूप से अपडेट होकर और संपूर्ण जानकारी के साथ बाजार में जाना चाहिए।

वेबदुनिया पर पढ़ें