यमन में 'ऑपरेशन राहत', सराहनीय कदम

युद्धग्रस्त यमन में 'ऑपरेशन राहत' चलाकर भारत सरकार ने वाकई सराहनीय काम किया है। इस अभियान में न सिर्फ भारत ने अपने 4640 देशवासियों को वहां से सुरक्षित बाहर निकाला, बल्कि 1000 के लगभग अन्य देशों के लोगों को भी बचाने में अहम भूमिका निभाई। 
 
एक अप्रैल से 9 अप्रैल तक चले इस ऑपरेशन में विदेश राज्यमंत्री जनरल (सेनि) वीके सिंह और उनकी विभाग प्रमुख सुषमा स्वराज की भूमिका प्रशंसनीय रही, जिन्होंने पूरे तालमेल के साथ इस मुश्किल और चुनौतीपूर्ण काम को अंजाम दिया। सिंह तो इस ऑपरेशन के दौरान पूरे समय यमन में ही मौजूद रहे। इस बार की वेबवार्ता में इस मुद्दे पर चर्चा की गई है। (देखें वीडियो)


वेबदुनिया पर पढ़ें