इस बार 29 जून, गुरुवार को देवशयनी एकादशी मनाई जा रही है। आषाढ़ मास की इस एकादशी को देवशयनी, विष्णुशयनी और पद्मनाभा एकादशी नाम से जाना जाता है। इसी दिन से चातुर्मास भी शुरू हो जाता है। देवशयनी एकादशी से देवउठनी एकादशी तक के चार माह श्री विष्णु जी का शयनकाल माना जाता है। आइए जानते हैं देवशयनी एकादशी के बारे में खास सामग्री एक ही स्थान पर...