Yogini Ekadashi 2023: हिन्दू कैलेंडर के अनुसार आषाढ़ कृष्ण पक्ष की एकादशी को योगिनी एकादशी कहते हैं। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार इस एकादशी का व्रत 14 जून 2023 को रखा जा रहा है। यह एकादशी तीनों लोकों में प्रसिद्ध होने के साथ ही परलोक में मुक्ति देने वाली मानी गई है। इसी के साथ जो इस एकादशी का व्रत रखता है वह 88 हजार ब्राह्मणों को भोजन कराने के पुण्य प्राप्त करता है।
मात्र एक उपाय करें : इस दिन विधिवत रूप से श्रीहरि विष्णु की पूजा करें। पूजा के बाद आरती करें। आरती के बाद गजेंद्र मोक्ष का पाठ करें। इसके बाद पीली वस्तुओं का दान करें और अंत में आप कभी पर भी पौधा रोपण करें। उक्त कार्य करने से जहां पितरों का आशीर्वाद मिलेगा वहीं जीवन की सभी समस्याओं का समाधान होकर धन लाभ होगा।