घी का दीपकर करें अर्पित : मां तुलसी के पास घी का दीपक प्रज्वलित करें। तुलसी के पौधे पर गन्ने का रस, कच्चा दूध अर्पित करें। उन्हें चुनरी ओढ़ाएं और हल्दी, कंकू और गंध अर्पित करें। माता तुलसी को जब भी जल अर्पित करें तो पहले उस जल को कुछ घंटों के लिए तांबे के लोटे में रखें। उसमें थोड़ी हल्दी मिलाकर उस जल को अर्पित करें। पौधे पर कच्चा दूध या गन्ने का रस लगा हो तो उसे जल अर्पण करने निकाल दें। माता तुलसी इससे प्रसन्न होकर आशीर्वाद देगी और उनके आशीर्वाद से आपके घर में माता लक्ष्मी का वास होगा।
ALSO READ: Basil for Hair: बालों के लिए फायदेमंद है तुलसी, जानें 5 फायदे