Mokshada Ekadashi 2023: मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मोक्षदा एकादशी कहते हैं। इसी दिन गीता जयंती भी रहती है। इस साल 22 या 23 दिसंबर 2023 को रहेगी यह एकादशी। इस दिन व्रत रखने के साथ ही श्री हरि भगवान विष्णु और भगवान श्रीकृष्ण की पूजा की जाती है। इस दिन पितरों के निमित्त तर्पण करने से उन्हें परम धाम की प्राप्ति होती है। इस दिन विधिवत उपवास करने से मोक्ष मिलता है। आओ जानते हैं कि कब है यह एकादशी और कब होगा इसका पारण।
कब है मोक्षदा एकादशी : उदयातिथि के अनुसार 22 दिसंबर 2023 दिन शुक्रवार को मोक्षदा एकादशी का व्रत स्मार्त यानी ग्रहस्थ लोगों के लिए रहेगा। वहीं, गौण मोक्षदा एकादशी का व्रत वैष्णव संप्रदाय के अंतर्गत आने वाले साधु-संतों के लिए यह 23 दिसंबर 2023 को मान्य होगा। 23 दिसंबर को गीता जयंती भी रहेगी।