Nirjala Ekadashi : इस वर्ष दिनांक 18 जून, 2024, दिन मंगलवार को निर्जला एकादशी व्रत किया जाएगा। हिन्दू धर्म शास्त्रों के अनुसार निर्जला एकादशी सबसे कठिन व्रतों में से एक माना जाता है, क्योंकि इस व्रत में जल और भोजन दोनों का ही त्याग होता है।
मान्यतानुसार इसे भीमसेनी एकादशी भी कहते हैं। इस दिन पानी नहीं पीना चाहिए, इसके उलट इस दिन जल तथा अन्य चीजों का दान करने का विशेष महत्व कहा गया है। इस दिन भगवान श्री विष्णु की पूरे विधि-विधान से पूजा करने तथा अपने सामर्थ्य के अनुसार दान सामग्री करने से धन-धान्य, चल-अचल संपत्ति, सफलता, यश, वैभव, कीर्ति, और समस्त सुख की प्राप्ति का वरदान प्राप्त होता है।
आइए यहां जानते हैं यहां निर्जला एकादशी के दिन करने योग्य दान सामग्री की सूची-
निर्जला एकादशी 2024 दान की सूची : Nirjala Ekadashi Daan Samgri List
* स्वर्ण दान,
* अन्न दान,
* जल दान,
* वस्त्र दान,
* गौ दान,
* जल कलश,
* ऋतु फल,
* सब्जियां,
* पानी की सुराही,
* हाथ का पंखा,
* छाता दान,
* चीनी,
* मिष्ठान्न,
* दक्षिणा
* जूता
* नमक,
* तिल,
* अनाज
आदि चीजों का दान करने का महत्व शास्त्रों में बताया गया है।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।