पापमोचनी एकादशी 2023 : मुहूर्त से लेकर महत्व तक और पूजा विधि से लेकर कथा तक सारी सामग्री एक साथ

पापमोचनी एकादशी 2023 मुहूर्त से लेकर महत्व तक और पूजा विधि से लेकर कथा तक सारी सामग्री एक साथ
 
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पापमोचिनी एकादशी को पापों का नाश करने वाली माना जाता है। इस व्रत को करने से तन मन की शुद्धता प्राप्ति होती है। साथ ही व्रत के दौरान जो व्रती गलत कार्यों को नहीं करने का संकल्प लेता है, उसके सभी दुख भी दूर हो जाते हैं। इससे व्यक्ति को मानसिक शांति मिलती है।
ALSO READ: 18 मार्च को अद्भुत संयोग बन रहे हैं शनिवार को शिव योग में मनेगी पापमोचनी एकादशी

ALSO READ: पापमोचनी एकादशी 2023 पर शनिदेव के 10 उपाय देंगे मनचाही खुशी

ALSO READ: पापमोचिनी एकादशी का धार्मिक महत्व क्या है? कैसे करें व्रत?

ALSO READ: पापमोचिनी एकादशी 2023 : शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, पारण और पौराणिक कथा

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी