Adhik Maas 2023: 18 जुलाई से अधिक मास जारी है और इस मास की गिनती मुख्य महीनों में नहीं होती है। लेकिन यह भगवान विष्णु का अत्यंत प्रिय महीना है तथा उन्होंने ही इसका एक नाम पुरुषोत्तम मास रखा है, जो कि श्रीहरि विष्णु का ही एक नाम है। इसीलिए अधिक मास के स्वामी भगवान नारायण ही है।
हिन्दू धर्मशास्त्रों के अनुसार अधिक मास में आने वाली एकादशी पर भी श्रीहरि नारायण का ही पूजन होता है, अत: 3 वर्ष बाद आ रही है अधिक मास की पुरुषोत्तमी एकादशी पर कुछ शुभ कार्य करने से श्री विष्णु जी की अपार कृपा मिलती है।
आइए इस लेख में जानते हैं इस माह की एकादशी पर क्या करें-
• पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, अधिक मास की पुरुषोत्तमी एकादशी पर किए गए यज्ञ-अनुष्ठान, धार्मिक कार्य, हवन, कथा वाचन आदि कार्य पूरी तरह फलित होते हैं। अत: अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करने के लिए यह कार्य अवश्य करें।