Indian Army Recruitment: विभिन्न ग्रुप-सी के 58 पदों पर होगी नियुक्तियां, 14 जून से पहले करें आवेदन

Webdunia
Indian Army 
 
Army HQ Southern Command Recruitment 2022 : सेना मुख्यालय दक्षिणी कमान भर्ती 2022 के अंतर्गत मुख्यालय दक्षिणी कमान (बीओओ-वी) ने सफाई वाली, सफाई वाला, लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी), ड्राइवर ऑर्ड जीडीई सहित ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए हाल ही में एक अधिसूचना जारी की है। इसके लिए 10वीं/12वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन के पात्र होंगे। रोजगार समाचार पत्र में दिए गए इस विज्ञापन के अनुसार प्रकाशन तिथि से 45 दिन यानी 14 जून 2022 तक आवेदन किए जा सकेंगे। 
 
सेना मुख्यालय दक्षिणी कमान भर्ती 2022 पात्रता मानदंड के अनुसार सफाई वाला, सफाई वाली तथा ड्राइवर के लिए 10वीं पास होना आवश्यक है। एलडीसी (LDC) पदों के लिए 12वीं उत्तीर्ण के साथ कम्प्यूटर पर 35 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग गति या कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग @30 शब्द प्रति मिनट होना आवश्यक है। इसके लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होना आवश्‍यक है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए सरकार के मानदंड अनुसार आयु में छूट दी जाएगी तथा उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। 
 
इसके लिए पद/यूनिट का नाम/पदों की संख्या यानी रिक्तियों का विवरण निम्नानुसार रहेगा- 
 
सफाईवाली- 46 पद। 
सफाईवाला- 1 पद। 
चालक क्रम Gde- 2 पद। 
लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी)- 9 पद। 
 
इस प्रकार कुल 58 पदों पर नियुक्तियां की जानी है। 
 
अत: इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपने ऑफलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। ध्यान रहे कि रोजगार समाचार में इस विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 45 दिनों के भीतर ही आवेदन करना होगा यानी 14 जून 2022 तक आप आवेदन के पात्र होंगे। 
 
अधिक जानकारी के लिए योग्य उम्मीदवार रोजगार समाचार में छपे विज्ञापन को देखकर ही आवेदन करें। 

ALSO READ: IOCL में निकली वैकेंसी, 19 पदों पर होगी भर्ती, जानें आवेदन की अंतिम तिथि

ALSO READ: IISER Admission Test : IAT 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें कैसे करें आवेदन

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख