ESIC Recruitment 2022: हाल ही में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (Employee's State Insurance Corporation, ESIC) ने सीनियर रेजिडेंट समेत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए हैं। जिसमें बिना परीक्षा दिए ही सीनियर रेजिडेंट समेत अन्य कई पदों पर अच्छी जॉब पाई जा सकती है।
इसमें कहा गया हैं कि इन पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदकों का चयन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा तथा इस नौकरी के लिए इंटरव्यू की तिथि 10 मई 2022 तथा रिपोर्टिंग का समय- सुबह 9 बजे से 11 बजे तक का रखा गया है।
साथ ही जॉब पाने के इच्छुक व्यक्तियों को सीनियर रेजिडेंट पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विवि. से संबंधित विषय में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। साथ ही टाइम कॉन्ट्राक्टुअल स्पेशलिस्ट पद के लिए आवेदक के पास एमबीबीएस की डिग्री के साथ संबंधित विषय में डिप्लोमा या डिग्री होनी आवश्यक है। आवेदकों को इंटरव्यू के दिन अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज साथ ले जाना जरूरी होगा।
इस जॉब के लिए आयु सीमा- पार्ट टाइम टाइम कॉन्ट्राक्टुअल स्पेशलिस्ट पद के लिए आवेदनकर्ता की उम्र 69 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए, तथा अन्य पदों के लिए आवेदनकर्ता की उम्र 45 वर्ष से अधिक नहीं होने की बात भी कहीं गई है। इस चयन प्रक्रिया में आवेदक के उम्र की गणना 10 मई 2022 से की जाएगी।
ESIC Recruitment के तहत रिक्त पदों की संख्या निम्नानुसार है-
1. सीनियर रेजिडेंट- 29 पद
2. कॉन्ट्राक्टुअल सीनियर रेजिडेंट- 13 पद
3. फुल टाइम कॉन्ट्राक्टुअल स्पेशलिस्ट- 2 पद
4. फुल टाइम कॉन्ट्राक्टुअल सुपर स्पेशलिस्ट- 1 पद।
कुल- 45 पद।
इन पदों पर नियुक्ति पाने तथा शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी कर्मचारी राज्य बीमा निगम (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय) की आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in पर जारी भर्ती विज्ञापन देखकर इस जॉब को पा सकते हैं।