India Post GDS Recruitment 2022: 10वीं पास के लिए खुशखबर, 38926 ग्रामीण डाक सेवकों की होंगी भर्तियां

Webdunia
इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2022: भारतीय डाक विभाग ने हाल ही में ग्रामीण डाक सेवक भर्ती का एक विज्ञापन 2 मई 2022 को जारी किया है। जिसमें मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, झारखण्ड, छत्तीसगढ़ और अन्य सर्किल में स्थित डाकघरों में ग्रामीण डाक सेवक के लगभग 39,000 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। 
 
हालांकि, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती हैं कि वे डाक विभाग द्वारा जारी किए गए ग्रामीण डाक सेवक भर्ती विज्ञापन के सभी विवरणों को ध्यान से पढ़कर ही आगे का स्टेप उठाएं। ज्ञात हो कि इस आवेदन की आखिरी तारीख 6 जून 2022 निर्धारित की गई है।


इसके लिए उम्मीदवारों की आयु की 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। उम्र की गणना आवेदन की अंतिम तिथि से की जाएगी तथा भारत सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।
 
इस पोस्ट के लिए चयन कक्षा 10 के प्राप्तांकों के आधार पर किया जाएगा। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों का चयन बिना परीक्षा या इंटरव्यू के आधार लेना तया किया है तथा देश भर में डाक विभाग के विभिन्न सर्किल के अनुसार उम्मीदवारों के 10वीं के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करके उम्मीदवारों को संबंधित डाक सर्किल द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डॉक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
 
 
इन पदों पर नौकरी पाने के इच्छुक व्यक्ति को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा (मैट्रिक या हाई स्कूल या सेकेंड्री या माध्यमिक) की परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्‍यक है। साथ ही डाक सर्किल के लिए निर्धारित क्षेत्रीय भाषा पर अच्छी कमांड होना जरूरी है तथा उम्मीदवारों को उस भाषा में लिखने, पढ़ने और बोलने का ज्ञान होना चाहिए। 
 
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक जीडीएस पोर्टल, indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख