JEE Mains 2022 Exam date: जेईई मेन परीक्षा की तारीखें बदलीं, जानें अब कब से होंगे एक्जाम, जानिए नया शेड्यूल
पहला सत्र 21, 24, 25 और 29 अप्रैल तथा 1 और 4 मई, 2022 को आयोजित होने वाला था। अब यह 20 से 29 जून तक आयोजित किया जाएगा। इसी तरह, दूसरा सत्र जो 24 से 29 मई तक होना था, अब 21 से 30 जुलाई के बीच आयोजित किया जाएगा।
यह दूसरी बार है जब इस महत्वपूर्ण परीक्षा के पहले सत्र के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। पिछले महीने भी एनटीए ने इसे पुनर्निर्धारित किया था, क्योंकि इसकी तिथियां कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के साथ टकरा रही थीं।
एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'ऑनलाइन आवेदन दाखिल करने की अंतिम तिथि छह मई है। अभ्यर्थियों को सूचना बुलेटिन और एनटीए वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा। इनका अनुपालन सुनिश्चित नहीं करने वाले अभ्यर्थियों को अयोग्य करार दिया जाएगा।'
अधिकारी ने कहा कि अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे ऑनलाइन आवेदन में अपना या अभिभावक का ही मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी उपलब्ध कराएं, क्योंकि एनटीए द्वारा केवल इन्हीं फोन नंबर और ई-मेल आईडी पर संबंधित सूचनाएं साझा की जाएंगी।