प्रकाश जावड़ेकर : प्रोफाइल

गुरुवार, 5 सितम्बर 2013 (16:51 IST)
FILE
भाजपा पार्टी के प्रवक्‍ता और संसद में राज्यसभा सदस्‍य प्रकाश जावड़ेकर का जन्‍म 30 जनवरी 1951 को महाराष्‍ट्र के पुणे शहर में एक शिक्षक के घर हुआ था। प्रारंभिक शिक्षा पुणे के स्‍कमल से ही प्राप्‍त कर उन्होंने पुणे विश्‍वविद्यालय में बीकॉम कोर्स में दाखिला ले लिया। इसी दौरान वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्‍य बन गए और कई आंदोलनों का नेतृत्‍व भी किया।

प्रकाश जावड़ेकर ने 1975 में आपातकाल के दौरान सत्‍याग्रह आंदोलन का नेतृत्‍व भी किया। 1971 में एबीवीपी के सदस्‍य रहते हुए वे महाराष्‍ट्र बैंक में ग्रामीण विकास विभाग, सिक यूनिट सेल तथा बैंक के रोजगार संवर्धन प्रोगाम विभाग में लगभग 10 वर्षों तक कार्य किया।

प्रकाश जावड़ेकर 1975 में पुणे विश्‍वविद्यालय के सीनेट सदस्‍य चुने गए। वे पहली बार राष्‍ट्रीय स्‍तर की राजनीति में 1984 में आए, जब 1981 में भारतीय जनता पार्टी के पूर्ण रूप से सदस्‍य बन गए। 1984 में वे भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्‍ट्रीय सचिव व जनरल सेक्रेटरी बने।

भाजपा में उनके महत्‍वपूर्ण योगदान को देखते हुए वे महाराष्‍ट्र में भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार समिति के प्रमुख और महाराष्‍ट्र राज्‍य के सचिव बन गए। 1995 में प्रकाश जावड़ेकर महाराष्‍ट्र राज्‍य प्‍लानिंग बोर्ड के कार्यकारी अध्‍यक्ष चुने गए।

वर्ष 2000 में वे महाराष्‍ट्र सरकार में आईटी विभाग के टॉस्‍क फोर्स के चेयरमैन बने। 1994 और 2002 में वे महाराष्‍ट्र भाजपा के प्रवक्‍ता बने और आज वे केंद्र में भाजपा के प्रवक्‍ता के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

प्रकाश जावड़ेकर पर 31 मई 2012 को सीवीसी ने कोल घोटाले में उनका हाथ होने का आरोप लगाया तथा उनकी सीबीआई जांच भी हुई।

वेबदुनिया पर पढ़ें