दीपेंदर सिंह हुड्‍डा : प्रोफाइल

FB
रोहतक के वर्तमान सांसद दीपेंदर सिंह हुड्डा का जन्‍म 4 जनवरी 1978 को रोहतक (हरियाणा) में हुआ। वे हरियाणा के पूर्व मुख्‍यमंत्री व दिग्‍गज कांग्रेस नेता भूपेंदरसिंह हुड्डा के पुत्र हैं।

रोहतक में एमडी यूनिवर्सिटी से उन्होंने तकनीकी में स्‍नातक डिग्री हासिल की और स्‍नातकोत्‍तर की डिग्री अमेरिका से प्रबंधन क्षेत्र में की।

14वीं लोकसभा 2005 में उन्‍होंने कांग्रेस प्रत्‍याशी के रूप में चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की इस कार्यकाल में उन्‍हें विदेशी मामलों की समिति का सदस्‍य बनाया गया। इसके बाद 5 अगस्‍त 2007 को कृषि समिति के सदस्‍य घोषित किए गए।

2009 में उनका चुनाव दोबारा लोकसभा में हुआ और इस कार्यकाल में वे मानव संसाधन विकास और संसद स्‍थानीय क्षेत्र विकास योजना की समिति के सदस्‍य हैं। राजनीति के अलावा वे आईआईटी के सदस्‍य हैं और भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के उपाध्‍यक्ष भी। इसके अलावा वे परंपरागत कुश्‍ती, क्रिकेट और टेनिस आदि खेलों के क्‍लबों के सदस्‍य भी हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें