इंद्रजीत सिंह : प्रोफाइल

FILE
गुड़गांव के सांसद राव इंद्रजीत सिंह का जन्‍म 11 फरवरी 1950 को हरियाणा के रेवाड़ी में हुआ था। इंद्रजीत हरियाणा के पूर्व मुख्‍यमंत्री राव बीरेंद्रसिंह के पुत्र हैं।

इंद्रजीत दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से वकालत की डिग्री हासिल की है। 1977 से 1996 के बीच इंद्रजीत चार बार हरियाणा विधानसभा के सदस्‍य रह चुके हैं।

1998 में वे लोकसभा चुनावों में निर्वाचित हुए। 1998 से 1999 के मध्‍य वह केंद्रीय विज्ञान एवं तकनीकी समिति के सदस्‍य रहे। 2004 में वे दूसरी बार लोकसभा चुनाव में निर्वाचित हुए 2004 से 2006 के मध्‍य वे विदेशी मामलों के केंद्रीय राज्‍यमंत्री रहे। 2006 से 2009 तक रक्षा सामग्री निर्माण के केंद्रीय राज्‍यमंत्री रहे। 2009 के लोकसभा चुनावों मे वे तीसरी बार चुने गए। 23 सितंबर 2013 को इंदरजीत ने कांग्रेस से इस्‍तीफा दे दिया और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।

वेबदुनिया पर पढ़ें