सुखबीर सिंह बादल : प्रोफाइल

PR
शिरोमणि अकाली दल के अध्‍यक्ष सुखबीर सिंह बादल का जन्‍म 9 जुलाई 1962 को हुआ था। वह पंजाब के फ़रीदकोट क्षेत्र का प्रतिनिधित्‍व करते हैं।

वे पंजाब के मुख्‍यमंत्री प्रकाशसिंह बादल के पुत्र हैं। वे पंजाब के उपमुख्यमंत्री भी हैं। सुखबीर की पत्‍नी हरसिमरत कौर भी एक राजनीतिज्ञ हैं, वर्तमान में वे भटिंडा की सांसद हैं।

सुखबीर सिंह ने अपनी प्राथमिक शिक्षा लॉरेंस स्‍कूल, सनावर से प्राप्‍त की और पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ से अर्थशास्‍त्र में स्‍नातकोत्‍तर किया। इसके अतिरिक्‍त वह केलिफ़ोर्निया स्‍टेट यूनिवर्सिटी, लॉस एंजेलेस,अमेरिका से प्रबंधन में भी स्‍नातकोत्तर कर चुके हैं।

सुखबीर सिंह 11वीं और 12वीं लोकसभा में लगातार फ़रीदकोट से विजयी रहे। 1998 से 1999 के बीच वे केंद्रीय राज्‍यमंत्री रहे, इसके अलावा 2001 से 2004 तक राज्‍यसभा के सदस्‍य भी रहे। 2004 में 14वीं लोकसभा में भी वे विजयी रहे। जनवरी 2008 को उन्‍हें अकाली दल का अध्‍यक्ष घोषित किया गया। 2012 विधानसभा में भी उन्‍होंने जीत दर्ज की।

वेबदुनिया पर पढ़ें