अखिलेश ने बुधवार को यह बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद सपा की सरकार बनने पर आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को शहीद का दर्जा दिया जायेगा। यादव ने अपने ट्वीट में बताया कि 'किसान का जीवन अनमोल होता है क्योंकि वो अन्य के जीवन के लिए अन्न उगाता है। हम वचन देते हैं कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार आते ही किसान आंदोलन के शहीदों को 25 लाख की किसान शहादत सम्मान राशि दी जाएगी।
केन्द्र सरकार द्वारा संसद से पारित किए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में एक साल से जारी किसान आंदोलन के दौरान 700 से अधिक किसानों की विभिन्न कारणों से मौत हो गयी। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीनों कृषि कानून वापस लेने की घोषणा करते हुए आंदाेलनरत किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील की थी।