UP Election 2022 : अखिलेश यादव से जयंत चौधरी की मुलाकात, गठबंधन पर कल हो सकता है ऐलान
मंगलवार, 23 नवंबर 2021 (17:11 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन को लेकर राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के प्रमुख जयंत चौधरी ने आज समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात की। जयंत चौधरी ने मुलाकात के बाद तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि 'बढ़ते कदम'।
अखिलेश यादव ने भी ट्वीट किया। यादव ने फोटो के साथ लिखा- ''श्री जयंत चौधरी जी के साथ बदलाव की ओर।
खबरों के मुताबिक दोनों के बीच सीट को लेकर सहमति बन गई है। कल दोनों इसका ऐलान किया जा सकता है। दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन होने से आने वाले चुनावों में भाजपा के लिए मुकाबला कड़ा हो सकता है।