Live Updates : प्रियंका गांधी ने नवरीत सिंह को दी श्रद्धांजलि, कहा- बीजेपी वाले किसानों को आतंकी कहते हैं

गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021 (13:45 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन 71वें दिन भी जारी। आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले नवरीत सिंह के परिवार से मुलाकात करेंगी। किसान आंदोलन से जुड़ी हर जानकारी...


01:44 PM, 4th Feb
-प्रियंका ने कहा, बीजेपी वाले किसानों को आतंकी कहते हैं।
-किसानों की बात नहीं सुन रही है सरकार।
-किसानों के ऊपर कृषि कानून से बड़ा जुल्म हो रहा है।
 

01:41 PM, 4th Feb
-रामपुर में शहीद नवरीत सिंह के अरदास में पहुंचकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने श्रद्धांजलि व्यक्त की।
-प्रियंका ने ट्रैक्टर रैली के दौरान मारे गए नवरीत सिंह के परिजनों से की मुलाकात।

12:35 PM, 4th Feb
-पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने राज्यसभा में कहा कि हम गणतंत्र दिवस पर उपद्रव की निंदा करते हैं लेकिन किसान इसके लिए जिम्मेदार नहीं हैं। उन्हें इसकी सजा नहीं मिलनी चाहिए। आंदोलन स्थल पर कंक्रीट की दीवारें लगाने के केंद्र के फैसले से मदद नहीं मिलेगी। सरकार को मामले को शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त करना चाहिए।

12:16 PM, 4th Feb
-यूपी के रामपुर पहुंची प्रियंका गांधी।
-कुछ ही देर में करेगी किसान आंदोलन के दौरान टैक्टर पलटने से मारे गए नवरीत के परिजनों से मुलाकात।

11:24 AM, 4th Feb
-दिल्ली पुलिस का बड़ा बयान, गाजीपुर बॉर्डर से कीलों वाली बैरिकैटिंग नहीं हटाई गई
-पुलिस ने कहा कि उनका स्थान बदला जा रहा है।

11:13 AM, 4th Feb
-राज्यसभा में गुरुवार को विभिन्न विपक्षी दलों ने तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के चल रहे विरोध प्रदर्शन के मुद्दे पर सरकार पर हमला बोलते हुए मौजूदा आंदोलन से निपटने के तरीके पर सवाल उठाया।
-विपक्षी दलों ने सरकार से सवाल किया कि किसानों को आंदोलन करने की नौबत क्यों आई।
-इसके साथ ही विपक्षी दलों ने सरकार से अनुरोध किया कि वह किसानों के दर्द को समझे और उन्हें दूर करने की कोशिश करे। हालांकि 
-वहीं सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा ने दावा किया कि सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और उनकी प्रगति के लिए ही नए कानून लाए गए हैं।
-भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में ऐसे सुधारों का जिक्र किया था लेकिन अब उसके सुर बदल गए हैं।

10:39 AM, 4th Feb
-गाजीपुर बॉर्डर पर बैरिकैट्स के पास लगी किलें हटाई जा रही है।

10:05 AM, 4th Feb
-गाजीपुर बॉर्डर पहुंचा विपक्षी सांसदों का प्रतिनिधि मंडल। 
-10 विपक्षी दल के करीब 15 सांसद नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों से मिलने गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे।
-सुप्रिया सुले, कनिमोझी, हरसिमरत कौर बादल समेत कई सांसद इस प्रतिनिधि मंडल में शामिल।
-प्रदर्शनकारी किसानों से मिलने गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचे विपक्षी नेताओं को पुलिस ने रोक दिया। -विपक्षी सांसदों के दल को पुलिस ने वापस लौटाया।

10:00 AM, 4th Feb
-रामपुर जा रही प्रियंका गांधी का काफिला हादसे का शिकार, कई गाड़ियों की आपस में टक्कर
-हादसे में बाल बाल बची प्रियंका गांधी
-हादसा हापुड़ हाईवे पर गढ़मुक्तेश्वर के पास हुआ

09:48 AM, 4th Feb
-विपक्षी दलों का एक प्रतिनिधिमंडल गाजीपुर बॉर्डर के लिए रवाना। यहां कई किसान नेता कृषि बिल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
 

07:50 AM, 4th Feb
-हरियाणा सरकार ने राज्य में पानीपत और चरखी दादरी में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर लगाए गए प्रतिबंध को बुधवार को हटा लिया। -राज्य के 5 अन्य जिलों में 4 फरवरी को शाम 5 बजे तक ये सेवाएं निलंबित रहेंगी।
 

07:46 AM, 4th Feb
-कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा दिल्ली में किसान आंदोलन में भाग लेने के दौरान जान गंवाने वाले युवक नवरीत सिंह के परिवार से मुलाकात करने उत्तर प्रदेश के रामपुर जा रही है।
-रामपुर जिले की बिलासपुर तहसील के डिबडिबा गांव निवासी नवरीत सिंह नेवी की दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान मौत हो गई थी
-प्रियंका गांधी नवरीत के परिवार से मुलाकात कर अपनी संवेदना प्रकट करेंगी।

07:45 AM, 4th Feb
-दिल्ली हरियाणा की सीमा कुंडली बॉर्डर पर पंजाब के तरनतारन जिले के एक किसान की मौत हो गई।
-कुंडली थाना प्रभारी रवि ने बताया कि किसान जोगिंदर के शव को सोनीपत के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।
-पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह का खुलासा हो पाएगा।
-पुलिस ने हालांकि आशंका जताई कि ठंड और दिल का दौरा पड़ने से किसान की मौत हो सकती है, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

07:45 AM, 4th Feb
-दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को कथित रूप से पानी और अन्य मूल सुविधाएं नहीं मिलने को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) में बुधवार को एक शिकायत दी।
-कुमार ने कहा, 'हमने NHRC के अधिकारियों से तत्काल एक टीम गठित करने और किसानों की दुर्दशा का आकलन करने के लिए दिल्ली की सीमाओं का दौरा करने की अपील की।'

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी