हालांकि जोगिंदर सिंह के साथी गुरजीत सिंह कहना है कि सिंघू बार्डर पर कुछ दिन पहले प्रदर्शनकारियों एवं कथित स्थानीय लोगों के बीच संघर्ष को खत्म करने लिए पुलिस द्वारा दागा गया आंसू गैस का गोला जोगिंदर के पास आकर गिरा था। उसके बाद से उनकी तबीयत खराब चल रही थी और मंगलवार देर रात उनकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।