भाकियू (भानु) के प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह ने कहा, 'जब तक केंद्र सरकार नए कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती और किसान आयोग का गठन नहीं करती, तब तक उनका धरना जारी रहेगा।' उन्होंने कहा कि 5 दिनों तक चिल्ला बॉर्डर खुला रहा, लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से किसान आयोग बनाने की कोई पहल नहीं की गई।