राहुल गांधी ने कहा- मोदी सरकार ने मानी गलती, उसकी वजह से गई किसानों की जान
सोमवार, 29 नवंबर 2021 (15:13 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि सरकार ने माना है कि उससे गलती हुई। उसकी इस गलती की वजह से आंदोलन हुआ और आंदोलन में किसानों की जान गई। अब सरकार को किसानों को मुआवजा देना चाहिए। कांग्रेस पार्टी किसानों की हर मांग के साथ है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कृषि कानूनों की वापसी पर जो विधेयक पेश हुआ, वह बिना चर्चा के पारित हो गया। राहुल ने कहा कि सरकार इस बिल पर चर्चा कराने पर डर गई थी। राहुल गांधी ने कहा कि यह किसानों की सफलता, देश की सफलता है।