1.स्कर्ट के साथ लॉन्ग कुर्ती - जी हां, अगर आप इस प्रकार से कोई ड्रेस पसंद करते हैं तो ब्राइट कलर का चयन करें। इससे ड्रेस का उठाव अच्छा आता है। हालांकि इस बार चौथ और पंचमी साथ में हैं तो नारंगी और श्वेत रंग का मिक्स मैच अच्छा भी बनेगा।
4. इंडो वेस्टर्न साड़ी - सुनने में लग रहा होगा साड़ी पहनकर गरबा कौन और कैसे करता है। तो बता दें कि बाजार में रेडी मेड फैशनेबल साड़ी मिलती है। जो पहनने में काफी आसान होती है। साथ ही आप सिर्फ जिंस के साथ मिरर वर्क या षिमर शॉर्ट कुर्ते के साथ टुपट्टा पहनें। इसमें आपको सिर्फ दुपट्टे की प्लेट्स जमाकर उसे साड़ी के पल्लू स्टाइल में जमाना है।
5़ पटियाला पजामा और शॉर्ट कुर्ती - लहंगा चोली हर साल पहनते हैं लेकिन अगर कुछ नया पहनना चाहते हैं तो यह जरूर पहनें। जी हां, फैंसी और वर्क में पटियाला पजामा आसानी से मिल सकता है। इसके साथ आप शॉर्ट कुर्ती खूब जचेगी।