इन दिनों बड़े गले के ब्लाउज ट्रेंड में बने हुए है, अगर आप भी हरतालिका तीज पर पारंपरिक लुक के साथ ही ट्रेंड को फॉलो करते हुए क्लासी दिखना चाहती हैं, तो इन्हें आजमा सकती हैं। लेकिन बड़े गले का ब्लाउज पहनते हुए अक्सर महिलाएं जो गलतियां करती हैं उन्हें आप करने से बचें।
1 बड़ा गला तभी सुंदर लगता है जब ये आपकी गर्दन की साइज के अनुरूप हो।
2 अगर आपकी गर्दन लंबी न होते हुए छोटी है, तो वी नेक जैसे डिजाइन आप पर फबेंगे।
7 बड़े गले के ब्लाउज का फैब्रिक ही सुंदर लुक देने के लिए काफि नहीं है। आपको अपनी गर्दन और बैक को भी साफ रखना होगा, साथ ही इनका रंग आपकी बाकि स्किन टोन से मेच करता हुए दिखें, इसका खास ध्यान देने होगा जिसके लिए आप मेकअप का सहारा ले सकती है।