सूझ नहीं रहा कि क्या ड्रेस पहनें वेलेंटाइन डे की पार्टी में, तो ये टिप्स आपके काम आएंगे
वेलेंटाइनडे पर प्रेमी जोड़े की डेट के अलावा, शहरों में इन दिनों जगह-जगह पर वेलेंटाइनपार्टी व कार्यक्रम के आयोजन भी हो रहे हैं। ऐसे आयोजनों में कई कपल्स आते हैं जो इस दिन को सेलिब्रेट करना चाहते हैं। अगर आप भी इस बार कही वैलेंटाइन पार्टी में जा रहे हैं और सूझ नहीं रहा कि कौन सी ड्रेस पहने जो ट्रेंडी लगे, तो आइए हम आपकी मदद कर देते हैं -
1 एक खूबसूरत-सी ड्रेस, सेक्सी शूज और आकर्षक ज्वेलरी हर साल की तरह इस बार भी फैशन में इन है।
2 अगर आप फैशन प्रेमी हैं, तो इन चीजों के साथ तरह के नए-नए प्रयोग करके अपने लुक को डिफ्रेंट व आकर्षक बना सकते हैं।
3 पहनने में कंफर्टेबल और लुक में कूल होने के कारण जींस हर लड़की और लड़के की पहली पसंद होती है। जींस के साथ आप किसी भी प्रकार का पार्टी टॉप ट्राय कर सकते हैं।
4 फार्मल लाइट कलर की बजाय डार्क कलर की जींस पार्टी वियर ड्रेस में हमेशा इन रहती है।
5 लड़कियां अपनी पार्टी ड्रेस को परफेक्ट बनाने के लिए उसके साथ पर्स, ब्रेसलेट व स्टिलेटोज पहन सकती है।
6 फैशन की दुनिया के रेड कारपेट पर तो टक्सिडो का जलवा हमेशा ही बरकरार रहता है, लेकिन जब टक्सिडो की दखल पार्टी वियर ड्रेस में होती है तब यह आपके लुक को बेहतरीन और उम्दा बना देता है।
7 लड़कों के साथ ही टक्सिडो लड़कियों पर भी खूब फबते हैं। लेडिस टक्सिडो स्लिम फिट होने के साथ ही नीचे से नेरो होते हैं। इसके साथ आप फ्लेयर वाली पेंट या पार्टी वियर जींस भी पहन सकते हैं।
8 लड़कि के लिए टक्सिडो के साथ एसेसरीज में ब्लैक पर्स का कॉम्बीनेशन लाजवाब लगता है।
9 अगर लड़कियां शाइनिंग वाली कोई ड्रेस पहन रही हैं तो उसके साथ एसेसरीज सिंपल रखें।
10 बाल आपके लुक में बहुत अधिक महत्वपूर्ण होते हैं, इसलिए बेहतर होगा कि पार्टी में आप कोई नई हेयरस्टाइल या हेयर कट ट्राय करें।
11 यदि आप आउटडोर पार्टी में जा रहे हैं तो अपनी बॉडी को कवर करके जाएं। ट्रेंडी आउटफिट के चक्कर में ठंड से जूझना समझदारी नहीं है।
12 पार्टी वियर ड्रेसेस में लड़कों के पास लड़कियों की तरह ड्रेस के ढेर सारे विकल्प नहीं होते हैं। विकल्प के तौर पर उनके पास जींस ही एकमात्र ऐसी ड्रेस है, जिसमें अदल-बदलकर वे अपने लुक को डिफ्रेंट बना सकते हैं।
13 लड़के स्टाइलिश और इन्फॉर्मल लुक के लिए ह्वाइट शर्ट के साथ जैकेट पहने सकते है। अगर स्पोर्टी लुक चाहते है, तो कार्डिगन या जम्पर भी पहन सकते हैं।