मॉस्को। ब्राजील की टीम फीफा विश्व कप 2018 में ग्रुप 'ई' में 7 अंकों के साथ टॉप पर रही। आज रात उसने ग्रुप चरण के अंतिम मैच में सर्बिया को 2-0 से हराया। इस ग्रुप से नाकआउट चरण में पहुंचने वाली दूसरी टीम स्विट्जरलैंड की थी। स्विट्जरलैंड ने तीन मैचों में 5 अंक हासिल किए जबकि सर्बिया (3 अंक) और कोस्टारिका (1 अंक) का विश्व कप सफर आज समाप्त हो गया।
ब्राजील ने खेल के 36वें मिनट में मिडफील्डर पोलिन्हो ने कुटिन्हो के पास पर पहला गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। 68वें मिनट पर शियागो सिल्वा ने गोल करके ब्राजील को 2-0 की अग्रता प्रदान कर दी, जो कि मैच के अंतिम समय तक कायम रही।
पहले हाफ में ब्राजील को शुरुआत में ही बड़ा झटका लगा जब 12वें मिनट में ही ब्राजील के मार्सेलो अस्वस्थ होने के कारण मैदान से बाहर चले गए। कोच ने उनकी जगह फिलिप लुईज को भेजा गया। विश्व कप इतिहास में ब्राजील की पिछले 7 मैच में यूरोपीय टीम से नहीं जीती थी लेकिन आज उसने सर्बिया को हराकर यह सूखा खत्म किया।
विश्व कप में ब्राजील का मुकाबला सर्बिया से 44 साल बाद हो रहा था, जिसमें ब्राजील ने अपनी श्रेष्ठता दर्ज की। इससे पहले ये दोनों टीमें 1974 में आमने-सामने हुए थे। ब्राजील को आज नाकआउट में पहुंचने के लिए केवल ड्रॉ की जरूरत थी लेकिन उसने सर्बिया पर 2-0 की जीत दर्ज करके ग्रुप 'ई' में शीर्ष स्थान हासिल किया।