FIFA WC 2018 : बारिश के बावजूद सड़कों पर जश्न मनाने उतरे जर्मन प्रशंसक

रविवार, 24 जून 2018 (11:22 IST)
बर्लिन। मौजूदा चैंपियन जर्मनी की विश्व कप में स्वीडन पर 2-1 की जीत के बाद उसके प्रशंसक बर्लिन में बारिश के बावजूद सड़कों पर उतरकर जश्न मनाने लगे।

जर्मनी के प्रशंसक हल्की बूंदाबांदी के बीच ब्रांडेनबर्ग गेट की बड़ी स्क्रीन पर मैच देख रहे थे और इससे पहले कि वे हताशा और गुस्से में अपने छाते फेंकते, टोनी क्रूस ने अंतिम सीटी बजने से 1 मिनट पहले गोल दाग दिया।
 
सोची में अंतिम सीटी बजने के बाद रासदान अब्दुल्ला ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं, तो ब्रिगिट शलाग ने कहा कि यह बहुत अच्छा अहसास है।

ओला ट्राइवोनेन ने स्वीडन को जैसे ही बढ़त दिलाई, जर्मनी की राजधानी में बारिश होने लगी। सभी के चेहरों पर हवाइयां तैरने लगीं लेकिन मार्को रेयुस के गोल से उन्हें राहत मिली। और जब क्रूस ने इंजूरी टाइम के 5वें मिनट में फ्री किक पर गोल किया तो फिर सभी प्रशंसक जश्न में मस्त हो गए।
जर्मनी में गाइड का काम करने वाले 60 वर्षीय डिटेर मान ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि रेयुस गोल करेगा। मार्सेल क्रीसेल ने कहा कि मेसुट ओजिल को हटाकर रेयुस को टीम में रखने का फैसला सही था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी