FIFA WC 2018 : जर्मन के जश्न मनाने के तरीके से स्वीडिश नाराज

रविवार, 24 जून 2018 (11:11 IST)
सोची। हार से निराश स्वीडन के कोच फ्यूमिंग एंडरसन ने जर्मनी के आखिरी क्षणों के गोल के बाद जश्न मनाने के तरीके पर सवाल उठाए। टोनी क्रूस के इंजुरी टाइम के 5वें मिनट में किए गए गोल से जर्मनी ने स्वीडन को 2-1 से हराकर अंतिम 16 में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा।
 
 
मौजूदा विश्व चैंपियन ने इसके बाद जमकर जश्न मनाया लेकिन उनका यह तरीका विरोधी टीम को अच्छा नहीं लगा। एंडरसन ने कहा कि जर्मन स्टाफ के सदस्यों ने हमारी तरफ दौड़ लगाकर जश्न मनाया और हमें चिढ़ाया जिससे मुझे गुस्सा उठा।
 
उन्होंने कहा कि हमने पूरे 90 मिनट तक उन्हें कड़ी चुनौती दी और जब अंतिम सीटी बजती है तो आप हाथ मिलाते हो और मैदान छोड़ते हो इसलिए उनके इस तरह के व्यवहार से मैं बहुत गुस्से में था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी