FIFA World Cup 2018 : मैसी के कारण आकर्षण का केंद्र बना रूस का छोटा सा शहर

शुक्रवार, 15 जून 2018 (11:17 IST)
ब्रोननिसी। मास्को से लगभग 50 किमी दूर दक्षिण-पूर्व में स्थित ब्रोननिसी को एक शांत शहर माना जाता है, लेकिन जब से अर्जेंटीनी स्टार लियोनेल मैसी ने यहां कदम रखे, तब से यह लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया है।


ब्रोननिसी में अर्जेंटीना की टीम ठहरी हुई है, लेकिन लोगों के दिलोदिमाग पर केवल मैसी छाए हैं, जिनकी तस्वीरों वाले बैनर और ध्वज यहां चारों तरफ दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले कभी यह शहर इस तरह से दुनिया की नजरों में नहीं चढ़ा था।

अर्जेंटीना की टीम सोमवार को जब पहली बार अभ्यास सत्र के लिए उतरी तो लगभग 400 प्रशंसक वहां मैसी की एक झलक पाने के लिए लालयित दिखे। इनमें से किसी की भी जुबान पर एगुएरो, मास्चेरेनो या हिगुएन का नाम नहीं था।
वे केवल मैसी का इंतजार कर रहे थे और बार्सिलोना का यह स्टार जैसे ही अभ्यास के लिए मैदान की तरफ बढ़ा वे ‘मैसी, मैसी’ चिल्लाने लगे। मैसी ने भी अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया और एक घंटे के अभ्यास के बाद उन्होंने आटोग्राफ दिए और फोटो भी खिंचवाए। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी