मुंबई। शेयर बाजार निवेशक मंगलवार, 29 सितंबर 2015 को पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट, राजेश एक्सपोर्टस, टीवी टुडे, नूलैंड लैब, ओमकार स्पेशलिटी, रुशेल डेकोर और डीएलएफ पर दांव लगा सकते हैं।
राजेश एक्सपोर्टस को 555 रुपए के ऊपर खरीदें और 533 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 572 रुपए एवं 595 रुपए है। यदि यह 531 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 515 रुपए एवं 480 रुपए आ सकता है।
डीएलएफ को 131 रुपए के ऊपर खरीदें और 128 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 134 रुपए एवं 138 रुपए है। यदि यह 128 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 125 रुपए एवं 121 रुपए आ सकता है।
टीवी टुडे को 238 रुपए के ऊपर खरीदें और 235 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 245 रुपए एवं 250 रुपए है। यदि यह 235 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 230 और 223 रुपए आ सकता है।
नूलैंड लैब को 825 रुपए के ऊपर खरीदें और 812 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 894 रुपए एवं 940 रुपए है। यदि यह 810 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 755 रुपए और 680 रुपए आ सकता है।
ओमकार स्पेशलिटी को 171 रुपए के ऊपर खरीदें और 168 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 175 रुपए एवं 178 रुपए है। यदि यह 168 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 167 रुपए और 163 रुपए आ सकता है।
रुशेल डेकोर को 210 रुपए के ऊपर खरीदें और 201 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 218 रुपए एवं 228 रुपए है। यदि यह 201 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 193 रुपए और 176 रुपए आ सकता है।
पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट को 184 रुपए के ऊपर खरीदें और 180 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 195 रुपए एवं 206 रुपए है। यदि यह 180 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 170 रुपए और 156 रुपए आ सकता है।