मुंबई। शेयर बाजार निवेशक बुधवार, 25 मार्च 2015 को हैक्जावेयर टेक्नालॉजिज, भारती एयरटेल, वीनस रेमेडीज, गुजरात पीपावाव पोर्ट, टेक सॉल्यूशंस, बीपीसीएल, स्टर्लिंग होलीडे रिसोर्ट और ईरोज मीडिया पर दांव लगा सकते हैं।
हैक्जावेयर टेक्नालॉजिज को 285 रुपए के ऊपर खरीदें और 278 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 292 रुपए एवं 301 रुपए है। यदि यह 278 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 271 रुपए एवं 258 रुपए आ सकता है।
भारती एयरटेल को 395 रुपए के ऊपर खरीदें और 390 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 399 रुपए एवं 405 रुपए है। यदि यह 390 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 386 और 378 रुपए आ सकता है।
गुजरात पीपावाव पोर्ट को 248 रुपए के ऊपर खरीदें और 244 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 251 रुपए एवं 255 रुपए है। यदि यह 244 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 240 और 236 रुपए आ सकता है।
वीनस रेमेडीज को 141 रुपए के ऊपर खरीदें और 136 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 146 रुपए एवं 154 रुपए है। यदि यह 136 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 130 रुपए एवं 121 रुपए आ सकता है।
टेक सॉल्यूशंस को 126 रुपए के ऊपर खरीदें और 123 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 133 रुपए एवं 142 रुपए है। यदि यह 123 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 116 रुपए एवं 108 रुपए आ सकता है।
बीपीसीएल को 737 रुपए के ऊपर खरीदें और 732 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 748 रुपए एवं 758 रुपए है। यदि यह 732 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 725 रुपए एवं 710 रुपए आ सकता है।
स्टर्लिंग होलीडे रिसोर्ट को 237 रुपए के ऊपर खरीदें और 234 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 241 रुपए एवं 245 रुपए है। यदि यह 234 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 231 रुपए एवं 226 रुपए आ सकता है।
ईरोज मीडिया को 410 रुपए के ऊपर खरीदें और 406 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 415 रुपए एवं 421 रुपए है। यदि यह 406 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 400 रुपए एवं 397 रुपए आ सकता है।