सात शेयर जिनमें आज कर सकते हैं ट्रेड

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक, शुक्रवार 15 मई 2015 को गोदरेज इंडस्‍ट्रीज, एशियन पेंटस, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, मान इंडस्‍ट्रीज, श्री महालक्ष्‍मी एग्रीकल्‍चरल डेवलपमेंट, गेटवे डिस्‍ट्रीपार्क और एनसीसी पर दांव लगा सकते हैं।
 
गोदरेज इंडस्‍ट्रीज को 366 रुपए के ऊपर खरीदें और 358 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 371 रुपए एवं 380 रुपए है। यदि यह 358 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 351 रुपए एवं 338 रुपए आ सकता है।
 
एशियन पेंटस को 800 रुपए के ऊपर खरीदें और 780 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 815 रुपए एवं 830 रुपए है। यदि यह 780 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 769 और 740 रुपए आ सकता है।
 
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स को 215 रुपए के ऊपर खरीदें और 206 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 222 एवं 231 रुपए है। यदि यह 206 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 197 और 182 रुपए आ सकता है।
 
मान इंडस्‍ट्रीज को 70 रुपए के ऊपर खरीदें और 67 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 74 रुपए एवं 77 रुपए है। यदि यह 67 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 64 रुपए एवं 59 रुपए आ सकता है।
 
श्री महालक्ष्‍मी एग्रीकल्‍चरल डेवलपमेंट को 165 रुपए के ऊपर खरीदें और 160 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 195 रुपए एवं 213 रुपए है। यदि यह 160 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 145 रुपए एवं 111 रुपए आ सकता है।
 
गेटवे डिस्‍ट्रीपार्क को 352 रुपए के ऊपर खरीदें और 349 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 356 रुपए एवं 363 रुपए है। यदि यह 349 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 345 रुपए एवं 339 रुपए आ सकता है।
 
एनसीसी को 102 रुपए के ऊपर खरीदें और 99 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 106 रुपए एवं 109 रुपए है। यदि यह 99 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 96 रुपए एवं 91 रुपए आ सकता है।
मोलतोल.इन
सौजन्य : मोलतोल.इन

वेबदुनिया पर पढ़ें