आज इन 9 शेयरों पर लगाएं दांव

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक मंगलवार, 24 अगस्‍त 2015 को हिंदुस्‍तान यूनिलीवर, एस्‍कॉर्टस, सीएट, जेनसर टेक्‍नालॉजी, जेके टायर, सुनील हाईटेक, अरविंद, रिलायंस इंफ्रा और यस बैंक पर दांव लगा सकते हैं।

हिंदुस्‍तान यूनिलीवर को 886 रुपए के ऊपर खरीदें और 875 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 892 रुपए एवं 903 रुपए है। यदि यह 875 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 870 रुपए एवं 853 रुपए आ सकता है।

एस्‍कॉर्टस को 168 रुपए के ऊपर खरीदें और 162 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 171 रुपए एवं 176 रुपए है। यदि यह 162 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 158 और 150 रुपए आ सकता है।

सीएट को 1180 रुपए के ऊपर खरीदें और 1144 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 1205 रुपए एवं 1244 रुपए है। यदि यह 1144 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 1111 और 1050 रुपए आ सकता है।

जेके टायर को 119 रुपए के ऊपर खरीदें और 113 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 122 रुपए एवं 126 रुपए है। यदि यह 113 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 110 और 103 रुपए आ सकता है।

सुनील हाईटेक को 302 रुपए के ऊपर खरीदें और 297 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 315 रुपए एवं 330 रुपए है। यदि यह 297 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 286 रुपए और 270 रुपए आ सकता है।

जेनसर टेक्‍नालॉजी को 900 रुपए के ऊपर खरीदें और 893 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 930 रुपए एवं 958 रुपए है। यदि यह 893 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 875 रुपए और 840 रुपए आ सकता है।

अरविंद को 280 रुपए के ऊपर खरीदें और 273 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 286 रुपए एवं 294 रुपए है। यदि यह 273 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 267 रुपए और 254 रुपए आ सकता है।

रिलायंस इंफ्रा को 353 रुपए के ऊपर खरीदें और 347 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 358 रुपए एवं 364 रुपए है। यदि यह 347 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 343 रुपए और 332 रुपए आ सकता है।

यस बैंक को 695 रुपए के ऊपर खरीदें और 686 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 705 रुपए एवं 721 रुपए है। यदि यह 686 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 679 रुपए और 665 रुपए आ सकता है।

मोलतोल.इन
सौजन्य : मोलतोल.इन

वेबदुनिया पर पढ़ें