आज छह शेयर बिजनेस के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 14 जून 2016 को मैक्‍लॉयड रुशेल, केआरबीएल, आईओएन एक्‍सचेंज, गति, अपर गंगेज शुगर और आर्वी डेनिम पर दांव लगा सकते हैं।
 
मैक्‍लॉयड रुशेल को 199 रुपए के ऊपर खरीदें और 192 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 203 रुपए एवं 209 रुपए है। यदि यह 191 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 188 रुपए एवं 179 रुपए आ सकता है।
 
केआरबीएल को 286 रुपए के ऊपर खरीदें और 282 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 299 रुपए एवं 312 रुपए है। यदि यह 282 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 273 और 257 रुपए आ सकता है।
 
आईओएन एक्‍सचेंज को 321 अवधरुपए के ऊपर खरीदें और 317 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 326 रुपए एवं 331 रुपए है। यदि यह 317 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 314 और 309 रुपए आ सकता है।
 
गति को 169 रुपए के ऊपर खरीदें और 166 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 173 रुपए एवं 177 रुपए है। यदि यह 165 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 162 और 156 रुपए आ सकता है।
 
अपर गंगेज शुगर को 314 रुपए के ऊपर खरीदें और 297 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 329 रुपए एवं 346 रुपए है। यदि यह 295 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 281 और 249 रुपए आ सकता है।
 
आर्वी डेनिम को 73 रुपए के ऊपर खरीदें और 69 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 78 रुपए एवं 82 रुपए है। यदि यह 69 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 65 और 57 रुपए आ सकता है।
मोलतोल.इन 
सौजन्य : मोलतोल.इन

वेबदुनिया पर पढ़ें