मुंबई। शेयर बाजार निवेशक शुक्रवार, 3 जून 2016 को इंजीनियर्स इंडिया, यूपीएल, कोल इंडिया, प्रीकॉल, एमएफएसएल, टाटा मोटर्स और हिंदुस्तान यूनिलीवर पर दांव लगा सकते हैं।
इंजीनियर्स इंडिया को 196 रुपए के ऊपर खरीदें और 190 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 200 रुपए एवं 206 रुपए है। यदि यह 190 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 186 रुपए एवं 176 रुपए आ सकता है।
यूपीएल को 606 रुपए के ऊपर खरीदें और 600 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 611 रुपए एवं 619 रुपए है। यदि यह 600 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 595 और 585 रुपए आ सकता है।
कोल इंडिया को 308 रुपए के ऊपर खरीदें और 304 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 312 रुपए एवं 317 रुपए है। यदि यह 303 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 300 और 294 रुपए आ सकता है।
प्रीकॉल को 66 रुपए के ऊपर खरीदें और 62 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 69 रुपए एवं 73 रुपए है। यदि यह 62 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 59 और 54 रुपए आ सकता है।
एमएफएसएल को 369 रुपए के ऊपर खरीदें और 366 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 373 रुपए एवं 379 रुपए है। यदि यह 365 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 362 और 355 रुपए आ सकता है।
टाटा मोटर्स को 454 रुपए के ऊपर खरीदें और 451 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 460 रुपए एवं 467 रुपए है। यदि यह 451 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 445 और 437 रुपए आ सकता है।
हिंदुस्तान यूनिलीवर को 870 रुपए के ऊपर खरीदें और 856 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 880 रुपए एवं 895 रुपए है। यदि यह 852 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 846 और 822 रुपए आ सकता है।