कैसे बनाएं फ्रेंडशिप डे को यादगार?

बचपन में आप अपने स्कूल में अपने हर करीबी दोस्त को फ्रेंडशिप बैंड दिया करते होंगे। बच्चों या कुछ युवाओं में वो चलन आज भी है। पर अपने दोस्तों के लिए इस दिन को अगर आप यादगार बनाना चाहते हैं तो कई नई चीजें आजमा सकते हैं।

FILE


सिलेस्ट चॉकलेट कंपनी ने पर्सनलाइज्ड ग्रिफ्ट का नया ट्रेंड शुरू किया है। आप अपने दोस्तों को कितना चाहते हैं यह उनके जीवन में कुछ मिठास लाकर आसानी से जता सकते हैं।

सिलेस्ट ने हाल ही में बाजार में चॉकलेट्स की कई स्पेशल रेंज उतारी हैं जो कॉपोरेट तथा प्रोफेशनल लेवल पर भी प्रचलित हैं। इसके अलावा कुछ अन्य तरीके भी हैं जिनसे आप इस दिन को अपने दोस्तों के लिए खास बना सकते हैं, जैसे :

फ्रेंडशिप पार्टी का आयोजन करें
यह एक स्पेशल तरीका है जहां आप अपने चुनिंदा और खास दोस्तों को एक साथ आमंत्रण देकर लंच या डिनर का कार्यक्रम रख सकते हैं।

ट्रिप प्लान करें
शहर से बाहर किसी पिकनिक स्पॉट पर जाने की योजना बनाएं।

पुरानी यादों को सजाएं
यदि आप अपने दोस्तों को कोई तोहफा देना चाहते हैं तो कुछ आकर्षक पोस्टर बनाएं जिसमें अपने साथ उनके पुराने फोटो लगाएं। ऐसे फोटो जो आपकी याद ताजा कर दें।

वेबदुनिया पर पढ़ें