अक्सर फेसबुक पर ही घंटों बिताने वाले लोग, अपनी वास्तविक सोशल लाईफ खो देते हैं, और वर्चुअल लाईफ में सिमट कर रह जाते हैं। जरा सोच कर देखिए कि आप खुद के लिए वक्त निकालकर कुछ नया सीख सकते हैं, खुद की पर्सनालिटी को निखार सकते हैं,या फिर अपनों के साथ संबंधाें को मधुर बना सकते हैा ऐसे में खुद के लिए वक्त निकालें, और परिवार व दोस्तों के साथ कुछ पल बिताएं।