Friendship day 2023 : फ्रेंडशिप डे यानी मित्रता दिवस कई जगहों पर 30 जुलाई और कई जगहों पर 6 अगस्त को मनाया जाता है। लिव इन पार्टनर के जमाने में आजकल लड़के और लड़कियों के बीच दोस्ती का प्रचलन ज्यादा हो चला है और बहुत जल्दी ही यह दोस्ती प्यार में भी बदल जाने लगी है। यदि आप भी किसी के साथ मित्रता के या फ्रेंडशिप के रिलेशन में हैं तो कैसे जाने की आपको अपने मित्र से प्यार हो गया है या उसको आपसे प्रेम हो गया है?
1. यदि आपको यह लगता है कि आप अपने दोस्त के बगैर अब रह नहीं सकते हैं या दोस्त आपके बगैर रह नहीं सकता है और दोनों एक दूसरे से मिलने के लिए बैचेन रहते हैं तो समझो कि यह दोस्ती नहीं प्यार है।
2. कोई दोस्त आपकी भावनाओं का ज्यादा ध्यान रखने लगा ये आप उसकी भावना का ज्यादा ध्यान रखने लगे। उसके दुख में आप भी दुखी हो जाएं या वह आपके दुख में दुखी होकर आपकी ज्यादा केयर करने लगे तो समझो की यह दोस्ती नहीं प्यार है।
3. यदि कोई लड़का या कोई लड़की एक दूसरे से अपनी हर बात शेयर करने लगे और उस पर जरूरत से ज्यादा भरोसा करने लगे तो समझो की दोस्ती नहीं प्यार है।
4. यदि आप अपने दोस्त के सपने देखने लगें। यानी रात में देखे जाने वाले सपने नहीं बल्कि आप अपने दोस्त के ही खयालों में जीने लगें तो समझो की आप में उसके प्रति दोस्ती से ज्यादा कुछ है।
5. एक आम फ्रेंडशिप में आपको कभी भी अपने फ्रेंड की उस बात से परेशानी खड़ी नहीं होगी कि वह किसी अन्य फ्रेंड के साथ भी रहता या रहती है। आप इस बात को लेकर जलन महसूस नहीं करेंगे। लेकिन यदि आप जलन महसूस करते हैं तो फिर यह दोस्ती नहीं प्यार या लगाव है।
6. यदि आप दोनों ही एक-दूसरे के प्रति आकर्षित होने लगे हैं और इंटिमेट होना चाहते हैं तो यह सिर्फ दोस्ती नहीं है। ऐसा इसलिए, क्योंकि दोस्ती में शारीरिक आकर्षण या एक दूसरे को देखकर टर्न ऑन होना शामिल नहीं होता है।