प्रश्न : दद्दू, यूं तो गंजेपन के फायदों और नुकसान के बारे में अनेक चुटकुले प्रचलित हैं, पर क्या कोई लेटेस्ट नुकसान या फायदा आपकी पारखी नजर में है?
उत्तर : अवश्य ही है। एक नुकसान जो देखने में आया है वह यह है कि गंजों को लोग कम अक्ल मानने लगे हैं। किसी गंजे को देखकर लोग आश्चर्य से यही सोचते हैं कि जब बाजार गंजापन दूर करने के ढेरों नायाब नुस्खों से भरा पड़ा है तो फिर यह बंदा गंजा कैसे रह गया। है ना कम अक्ल। हां गंजेपन का लेटेस्ट फायदा यह है कि गंजों के शरीर में कैल्शियम की कमी नहीं होती हैं। हो भी कैसे, कैल्शियम के उत्पादन में महत्वपूर्ण रोल अदा करने वाली सूर्य किरणों को सोखने के लिए उनका सपाट सिर सोलर प्लेट का काम जो करता है।