प्रश्न : दद्दूजी, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने गत 37 सालों में 113 उपग्रह 93% सफलता प्रतिशत के साथ अंतरिक्ष में लांच कर दिए हैं जिनमें मंगल एवं चन्द्रयान मिशन भी शामिल हैं, वहीं दूसरी ओर भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान अब तक मात्र 2 उपग्रह ही लांच कर पाया है, वह भी विदेशी सहयोग से। हर मामले में भारत से प्रतिस्पर्धा करने वाला पाक इस मामले में इतना पीछे कैसे रह गया?
उत्तर : देखिए, पाकिस्तान की पसंद एवं प्राथमिकता अंतरिक्ष में उपग्रह भेजने से अधिक इस बात में है कि किस तरह से भारतीय सीमा में घुसपैठिये तथा आतंकवादी 'लांच' किए जाएं। इसरो ने एकसाथ 20 उपग्रह लांच करने का रिकॉर्ड बनाया। अब ईर्ष्या के मारे पाक के दिल को ठंडक तब पहुंचेगी, जब वह एकसाथ 21 घुसपैठियों को भारतीय सीमा में 'लांच' कर देगा।