प्रश्न : दद्दू जी मंत्रिमंडल ने बुधवार को 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को मंजूरी दी, जिससे केंद्र सरकार के 1 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनधारकों के अच्छे दिन आ गए हैं। उनके वेतन में 23 फीसदी का इजाफा हो जाएगा। आप क्या कहेंगे इस चोखी खबर के बारे में?
उत्तर : खुशी की बात है, इन एक करोड़ लोगों के अच्छे दिन आए। विगत एक वर्ष में सरकार ने जिस तरह से लोगों से अपील कर स्वेच्छा से गैस सब्सिडी न लेने की गुजारिश की और अनेक लोगों ने प्रधानमंत्री मोदीजी की बात मानकर गैस सब्सिडी लेना बंद भी कर दिया।
अब रेलवे इस तैयारी में है कि देश के वरिष्ठ नागरिक उन्हें रेलवे किराए में दी जा रही बड़ी छूट लेने के विकल्प को न चुनकर स्वेच्छा से पूरा किराया दें। कई वरिष्ठ नागरिक शायद इसके लिए तैयार हो भी जाएंगे। इसी तर्ज पर यदि मोदीजी देश के भ्रष्ट सरकारी कर्मचारियों से अपील करें कि इतनी आकर्षक वेतन वृद्धि के पश्चात् स्वेच्छा से ऊपरी कमाई करना छोड़ दें तो गैर-सरकारी आम लोगों को भारी बचत होगी और उनके भी अच्छे दिन आ जाएंगे।